मुंबई. आतंकवाद को लेकर एक बार फिर शिवसेना ने विवादित बयान दिया है. शिवसेना के मुखपत्र सामना में आज छपे संपादकीय में पार्टी ने 'भगवा आतंकवाद' को खारिज करते हुए लिखा है कि भारत में आतंकवाद का सिर्फ एक ही रंग है और वह है हरा. आलेख में कांग्रेस की आलोचना करते हुए लिखा गया है कि देश में 'हिंदू आतंकवाद' का नारा कांग्रेस ने लगाया और इस कारण पाकिस्तान को लाभ हुआ.
मुंबई. आतंकवाद को लेकर एक बार फिर शिवसेना ने विवादित बयान दिया है. शिवसेना के मुखपत्र सामना में आज छपे संपादकीय में पार्टी ने ‘भगवा आतंकवाद’ को खारिज करते हुए लिखा है कि भारत में आतंकवाद का सिर्फ एक ही रंग है और वह है हरा. आलेख में कांग्रेस की आलोचना करते हुए लिखा गया है कि देश में ‘हिंदू आतंकवाद’ का नारा कांग्रेस ने लगाया और इस कारण पाकिस्तान को लाभ हुआ.
सामना में लिखा गया है, ‘ये हिंदू राष्ट्र है, इस हिंदू राष्ट्र में हिंदुओं द्वारा आतंकवाद फैलाए जाने का कोई कारण नहीं है. आतंकवाद को धर्म का रंग देने वाले देश के दुश्मन हैं.’ लेख में आगे लिखा है कि कांग्रेस सरकार ने अपनी प्रतिमा को धर्मनिरपेक्ष और निष्पक्ष साबित करने के चक्कर में एक तरह से पाकिस्तान के ही हाथों को मजबूती दी है.