लखनऊ : कल रविवार को आम जनता की सेवा में हमेशा तत्पर रहने वाली यूपी 100 तकनीकी कारणों के कारण ठप हो गई. सेवा ठप होने के कारण लोगों को काफी दिक्कत हुई क्योंकि यूपी 100 पर कॉल लगनी बंद हो गई थी.
दो घंटे की मशक्कत के बाद इंजीनियरों ने UP100 की सर्विस को ठीक कर दिया. एक पुलिस अधिकारी का कहना कि रविवार को शाम 5 बजे से रात 10 बजे के बीच 10 से 12 हजार कॉल आती हैं और गौर करने वाली बात तो ये रही कि इसी समय के बीच यूपी 100 की सर्विस ठप हो गई.
आधे घंटे की मशक्कत के बाद भी जब सर्विस शुरू नहीं हुई तो शाम 5.35 पर यूपी पुलिस ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि तकनीकी कारणों से सेवा बाधित है. यूपी पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अगर आपको पुलिस की सहायता की जरूरत हो तो आप 1073 पर कॉल करें, बता दें कि ये नंबर यातायात सेवाओं के लिए है.
1073 पर लोड़ बढ़ने के कारण ये सेवा भी ठप हो गई, तकरीबन सवा दो घंटे की मशक्कत के बाद शाम सेवा सात बजे सेवा को बहाल किया जा सका. बता दें कि यूपी 100 से 3200 कार और 1800 दो पहिया वाहन जुड़े हुए हैं, जैसे ही सेवा ठप हुई वाहन में लगी डिवाइस का लिंक यूपी 100 से गायब हो गया.
क्या यूपी पुलिस अंग्रेजों के जमाने वाली बंदूकों से काम चला रही है ?
शाम को जब इंजीनियर्स की टीम ने सेवा को बहाल किया तो वाहन में लगी डिवाइस को रिसेट किया गया, रिसेट करने के बाद डिवाइस पर नेटवर्क आया. यूपी 100 के बैकअप के लिए नोएडा और इलाहाबाद में नई बिल्डिंग प्रस्तावित है, लेकिन मौजूदा सरकार की सहमति न मिलने की वजह से यह काम अभी रुका हुआ है.
क्या यूपी पुलिस अंग्रेजों के जमाने वाली बंदूकों से काम चला रही है ?