लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सरकारी विभाग में 60,000 से भी ज्यादा सरकारी पद खाली पड़े हैं. दरअसल 31 अगस्त तक प्रदेश के लोक सेवा आयोग को ये जानकारी भेजी जानी है जिसकी वजह से इन दिनों खाली पड़े पदों की गिनती की जा रही है.
इन खाली पदों की गिनती मुख्य सचिव राजीव कुमार के अंतर्गत की जा रही है. राजीव कुमार ने ही ये निर्देश दिये हैं कि प्रदेश के खाली पड़े पदों का आकलन किया जाए.
सरकारी विभाग के एडिशनल चीफ सेकेट्री, चीफ सेकेट्री, और सेकेट्री को ये निर्देश दिए गए हैं की वे खाली पदों की एक रिपोर्ट तैयार करें.
गौरतलब है कि हर साल रिटायरमेंट, पद से इस्तीफा और अन्य कारणों से हर साल ये पद खाली होते रहते हैं. निर्देश के बावजूद आयोग को समय से रिक्त पदों की सूची उपलब्ध न कराए जाने के कारण पदों की भर्ती की जाने में देरी होती हैं. अभी इन पदों की संख्या 60000 है, जबकि इन पदों की गिनती अभी चालू है इसीलिए इनकी संख्या बढ़ने के आसार हैं.