Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामले में विकास बराला और उसके दोस्त को 25 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया

चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामले में विकास बराला और उसके दोस्त को 25 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया

IAS अधिकारी की बेटी से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी विकास बराला और उसके दोस्त को 25 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बुधवार को दोनों की गिरफ्तारी हुई थी. विकास बराला हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला का बेटा है.

Advertisement
  • August 12, 2017 10:33 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
 
नई दिल्ली: IAS अधिकारी की बेटी से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी विकास बराला और उसके दोस्त को 25 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बुधवार को दोनों की गिरफ्तारी हुई थी. विकास बराला हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला का बेटा है. 
 
दरअसल पुलिस की पूछताछ में विकास बराला ने आइएएस अधिकारी वी एस कुंडू की बेटी वर्णिका कुंडू का पीछा करने का बात कबूल की थी. इसके बाद चंडीगढ़ डिस्ट्रिक कोर्ट ने दोनों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया था वहीं अब दोनों आरोपियों को 25 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
 
 
बता दें कि चार अगस्त को विकास और उसके साथ ने कार से वर्णिका की कार का पीछा किया था, लेकिन पुलिस ने संगीन जुर्म के बावजूद हल्की धाराएं लगाकर आरोपियों को थाने से ही जमानत दे दी थी. दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354D, 341 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया था. लेकिन बुधवार को पुलिस ने 365 और 511 दो गैर जमानती धाराओं को और जोड़ दिया. 
 

Tags

Advertisement