अब मुंबई की नाइट लाइफ होगी गुलजार, 24 घंटे खुले रहेंगे होटेल और रेस्टोरेंट

मुंबई के बारे में कहा जाता है की मुंबई कभी भी सोती नहीं है, ये बात अब एकदम सच साबित होने जा रही है क्योंकि राज्य सरकार ने ऐसा कानून बना दिया है की यदि कोई अपनी दुकान, होटेल, रेस्टोरेंट, मॉल सहित अन्य दुकाने चौबीसों घंटे खोलना चाहता है तो वह आसानी से खोल सकता है.

Advertisement
अब मुंबई की नाइट लाइफ होगी गुलजार, 24 घंटे खुले रहेंगे होटेल और रेस्टोरेंट

Admin

  • August 12, 2017 10:12 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई : मुंबई के बारे में कहा जाता है की मुंबई कभी भी सोती नहीं है, ये बात अब एकदम सच साबित होने जा रही है क्योंकि राज्य सरकार ने ऐसा कानून बना दिया है की यदि कोई अपनी दुकान, होटेल, रेस्टोरेंट, मॉल सहित अन्य दुकाने चौबीसों घंटे खोलना चाहता है तो वह आसानी से खोल सकता है. 
 
अब 24 घंटे दुकान खोलने पर पुलिस परेशान नहीं करेगी की क्यों देर रात तक अपनी दुकाने खोल रखा है. महाराष्ट्र विधानसभा में एक ऐसे प्रस्ताव को मंजूर किया गया है जिसकी मांग काफी दिनों से की जा रही थी. Shops & Establishments Act में बदलाव कर ऐसा किया जा रहा है. इसे लेकर शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे भी काफी दिनों से मांग कर रहे थे. 
 
इस कानून को बना जरूर दिया गया है लेकिन इस पर शिवसेना और भाजपा के बीच श्रेय लेने की होड़ भी मच गई है. वहीं भाजपा ने कहा है की शिवसेना की मंशा है की इस नियम के तहत मुंबई के बार, पब चौबीसों घंटे खुले रहे ये उनकी गलत सोच है. हालांकि, इसके लिए महाराष्ट्र विधानसभा को अपने शोप एंड इस्टेबिलिशमेंट्स एक्ट में बदलाव करने पड़े हैं. इस कानून की मांग शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे काफी लंबे दिनों से कर रहे थे. 

Tags

Advertisement