Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • फिल्मी स्टाइल में चोरों ने बुजुर्ग महिला के गले से उड़ाई सोने की चेन

फिल्मी स्टाइल में चोरों ने बुजुर्ग महिला के गले से उड़ाई सोने की चेन

देशभर में चोरी के मामलों में भी इजाफा हुआ है, हर बार चोर चोरी करने के नायाब तरीके निकाल कर ले ही आते हैं. हाल ही में मुंबई के तिलक नगर इलाके में एक बुजुर्ग महिला से मोस्ट वांटेड चेन स्नेचर्स ने फिल्म स्टाइल में सोने की चेन लेकर नो-दो ग्यारह हो गए.

Advertisement
  • August 12, 2017 10:00 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई : देशभर में चोरी के मामलों में भी इजाफा हुआ है, हर बार चोर चोरी करने के नायाब तरीके निकाल कर ले ही आते हैं. हाल ही में मुंबई के तिलक नगर इलाके में एक बुजुर्ग महिला से मोस्ट वांटेड चेन स्नेचर्स ने फिल्म स्टाइल में सोने की चेन लेकर नो-दो ग्यारह हो गए.
 
बुजुर्ग महिला के गले से 6 तोले के सोने की चेन छीन कर आरोपी फरार हो गए. फरार हुए आरोपियों की तलाश सिर्फ पुलिस को ही नहीं बल्कि एचडीएफसी बैंक को भी थी. इस आरोपी ने जिस कार में इस वारदात को अंजाम दिया वह एक्टिवा गाड़ी को फर्जी पते की मदद से एचडीएफसी बैंक से लोन पर लिया गया था.
 
 
आरोपी की पहचान 29 वर्षीय हबीब शेख के रूप में हुई है. बता दें कि इस आरोपी पर माहिम और बांद्रा पुलिस स्टेशन में भी पांच मामले दर्ज हैं. मुंबई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. 

Tags

Advertisement