Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गुजरात : लाल साड़ी वाली औरत आई और फिर कट गई दो महिलाओं की चोटी !

गुजरात : लाल साड़ी वाली औरत आई और फिर कट गई दो महिलाओं की चोटी !

देश भर में चोटी कांड की वजह से दहशत का माहौल बना हुआ है. केवल दिल्ली, राजस्थान या हरियाणा में ही नहीं बल्कि चोटी कटने की घटनाएं गुजरात और मध्य प्रदेश में भी हुई हैं. गुजरात में तो चोटी कटने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.

Advertisement
  • August 12, 2017 3:42 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
राजकोट : देश भर में चोटी कांड की वजह से दहशत का माहौल बना हुआ है. केवल दिल्ली, राजस्थान या हरियाणा में ही नहीं बल्कि चोटी कटने की घटनाएं गुजरात और मध्य प्रदेश में भी हुई हैं. गुजरात में तो चोटी कटने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.
 
शुक्रवार को गुजरात के गांधीधाम में दो चोटी कांड सामने आए. दोनों ही घटनाओं में पीड़ित ने किसी लाल रंग की साड़ी वाली महिला के आने का जिक्र किया है. पीड़ित महिलाओं का कहना है कि चोटी कटने की घटना होने से पहले उन्होंने लाल साड़ी वाली एक औरत को अपनी ओर आते देखा था.
 
घटनाएं खेरालु अंकलेश्वर राजकोट और गांधीधाम में हुई हैं. दोनों ही जगहों पर चोटी कटने की घटना होने के बाद महिलाएं बेहोश हो गई थीं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.
 
हालांकि अभी तक हुए हर चोटी कटने के मामले में न कोई गवाह सामने आया है, न काटने वाला पकड़ा गया और ना ही जिसकी चोटी कटी उसकी बातों पर आसानी से यकीन किया जा सकता है. यही वजह है कि पुलिस इसे अफवाह बता रही है. जबकि जानकारों के मुताबिक ये मास हिस्टीरिया है.
 
चोटी काटने को लेकर जो बातें फैलाई जा रही हैं, वो सिर्फ एक कोरी अफवाह है. पुलिस ने अभी तक जिन मामलों में तहकीकात की है, उनमें भी ये बात साबित हो चुकी है कि महिलाओं ने अपनी चोटी खुद काटी है या कटवाई है. 

Tags

Advertisement