नई दिल्ली: बक्सर के डीएम मुकेश पांडेय ने 9 अगस्त की रात आत्महत्या कर ली. लेकिन मुकेश की आत्महत्या दूसरे आत्महत्या की तरह नहीं है, क्योंकि ये फूल प्लानिंग के साथ की गई आत्महत्या है. सबसे हैरान करने वाली बात तो ये है कि मुकेश पांडेय ने आत्महत्या बक्सर में अपने घर में नहीं, बल्कि दिल्ली के फेमस 5 स्टार होटल में किया.
यही नहीं, अपने सुसाइड की फूल प्लानिंग उन्होंने खुद की. सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि खुदखुशी से पहले डीएम ने एक वीडियो बनाया. जी हां, डीएम मुकेश खन्ना ने अपनी आत्महत्या का प्लान बताते हुए अपने फोन में ही एक वीडियो बनाया.
ये थे मुकेश के आखिरी शब्द
इस वीडियो में मुकेश कह रहे हैं कि ‘हैलो मेरा नाम मुकेश पांडे है. मैं 2012 बैच बिहार कैडर का आईएएस ऑफिसर हूं. मेरा घर गोहाटी असाम में है. मेरे पिताजी का नाम सुदेश्वर पांडे है और मेरी मां का नाम गीता पांडे है. मेरी वाइफ का नाम आयुषी शाण्डिल्य है. मेरे सास-ससुर का नाम राकेश और पूनम सिंह है.
मुकेश आगे कहते हैं कि अगर आप ये मैसेज देख रहे हैं तो ये मेरे मौत के बाद का मैसेज है. ये मैं पहले से रिकॉर्ड कर रहा हूं बक्सर के सर्किट हाउस में ताकि मैं दिल्ली जाकर अपनी जिंदगी का अंत कर दूंगा.
ये फैसला मैंने इसलिए लिया क्योंकि मैं अपनी जिंदगी से खुश नहीं हूं. मुकेश ने अपनी आत्महत्या की वजह बताते हुए कहा कि मेरे माता-पिता और पत्नी के बीच में काफी तनातनी है. दोनों एक दूसरे से लड़ते रहते हैं जिसकी वजह से मेरा जीना मुहाल हो गया है. दोनों मुझसे बहुत प्यार करते हैं लेकिन कभी-कभी किसी चीज की अती किसी के लिए खतरनाक हो जाती है.
वह दोनों मुझसे इतना प्यार करते हैं कि उनका प्यार ही मेरी जिंदगी का अंत है. किसी भी चीज की अती होना अच्छी बाती नहीं है. मैं जीवन से तंग आ गया हूं. मैं अपनी शादी के बाद से ही बहुत परेशान हूं. मेरी एक छोटी बच्ची भी है.
मेरी पत्नी मुझे बहुत प्यार करती है लेकिन हम दोनों की आपस में बिलकुल नहीं बनती. हमारी सोच बिलकुल नहीं मिलती, फिर भी मेरी पत्नी मुझे बहुत प्यार करती है. मेरी पत्नी का नेचर बिलकुल एग्रेसिव और एक्स्ट्रोवर्ट है और मेरा बिलकुल इन्ट्रोवर्ट है. हम दोनों का किसी चीज में मेल नहीं खाता लेकिन फिर भी हम दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं.
मैं अपनी आत्महत्या के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं मानता, लेकिन मैं और मेरी पत्नी में कोई तुलना नहीं है. मैं बहुत परेशान हो गया हूं अपनी लाइफ से, इसलिए मैं सुसाइड करने जा रहा हूं. मैं अंदर से बहुत हार गया हूं और मुझे नहीं लगता अब यह ठीक हो पाएगा.
मुझे यह अंदर से महसूस हुआ है कि मेरा रहना न रहना कोई किसी को फर्क नहीं पड़ता. मैंने इस बात को महसूस किया है कि विश्व में कई लोग आते हैं, चले जाते हैं किसी को किसी के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता.
पहले मैंने धार्मिक रास्ता या समाज सेवा करने की सोची. लेकिन मुझे लगता है जब अंदर से जीने का मन नहीं तो फिर क्या मतलब इस तरह से जीने का. इसलिए मुझे महसूस हुआ है कि मुझे अपनी जिंदगी खत्म कर लेनी चाहिए.
मैंने सोचा है, मैं झूठ बोलकर दिल्ली जाउंगा और वहीं सुसाइड कर लूंगा. इस फोन में मेरे रिलेटिव का नंबर सबके नाम से है ये वीडियो मैसेज मिलते ही इनफॉर्म करके उन्हें बता दें.