Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कलाम को जीते जी श्रद्धांजलि देने वाली मंत्री बोलीं, बिहार पड़ोसी देश

कलाम को जीते जी श्रद्धांजलि देने वाली मंत्री बोलीं, बिहार पड़ोसी देश

रांची. दिंवगत  राष्‍ट्रपति डॉक्‍टर अब्‍दुल कलाम को जिंदा रहने पर भी श्रद्धांजलि देने वाली झारखंड की शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने अब बिहार को भारत का पड़ोसी देश बता दिया है. नीरा ने कहा कि बिहार हमारा पडो़सी देश है. नीरा के इस बयान पर बवाल मच गया है. विपक्ष का कहना है कि झारखंड […]

Advertisement
  • August 2, 2015 3:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

रांची. दिंवगत  राष्‍ट्रपति डॉक्‍टर अब्‍दुल कलाम को जिंदा रहने पर भी श्रद्धांजलि देने वाली झारखंड की शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने अब बिहार को भारत का पड़ोसी देश बता दिया है. नीरा ने कहा कि बिहार हमारा पडो़सी देश है. नीरा के इस बयान पर बवाल मच गया है.

विपक्ष का कहना है कि झारखंड के सीएम  रघुवर दास ने ऐसी महिला को शिक्षा मंत्री बना दिया है जिसे इतनी भी जानकारी नहीं है. मुख्‍य विपक्षी दल जेएमएम ने तत्काल मंत्री को पद से हटाने की मांग की है.  

नीरा उस वक्त चर्चा में आई थी जब उन्होंने कलाम को जिंदा रहते हए एक कार्यक्रम में उनकी तस्वीर पर माला चढ़ा कर उन्हें श्रद्धांजलि दे दी थी.

Tags

Advertisement