Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ओला ड्राइवर को पैंट की जिप खोलता देख कैब से कूदी महिला, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

ओला ड्राइवर को पैंट की जिप खोलता देख कैब से कूदी महिला, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

ऐप बेस्ड टैक्सी कंपनी ओला के एक डॉइवर के खिलाफ 30 साल की एक युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. युवती के शिकायत के मुताबिक सोमवार को उन्होंने अंधेरी से परेल के लिए शेयर्ड ओला टैक्सी बुक की.

Advertisement
  • August 10, 2017 9:55 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: ऐप बेस्ड टैक्सी कंपनी ओला के एक डॉइवर के खिलाफ 30 साल की एक युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. युवती के शिकायत के मुताबिक सोमवार को उन्होंने अंधेरी से परेल के लिए शेयर्ड ओला टैक्सी बुक की. पीड़िता के मुताबिक जब वो टैक्सी में बैंठीं तब उसमें दूसरे भी लोग सवार थे लेकिन जब वो शिवाजी पार्क स्थित एक के बोले मार्ग पर पहुंचीं तो वो कैब में बिलकुल अकेली थीं क्योंकि बाकी पैसेंजर्स उतर चुके थे. 
 
युवती के मुताबिक वो फोन पर किसी से बात कर रही थीं कि इस बीच ड्राइवर ने कार रोकी और फिर अपनी पैंट की जिप खोलकर गुप्तांग दिखाने की कोशिश की. युवती के मुताबिक वो तुरंत टैक्सी से बाहर निकलीं और पूरी तेजी के साथ भागती हुई टैक्सी से दूर पहुंचीं. यहां उन्होंने लोगों से पास के पुलिस थाने का पता पूछा और पुलिस थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई. 
 
 
पुलिस ने इस मामले में धारा 354 के तहत आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान की जा चुकी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा. ओला कंपनी ने इस मामले में किसी तरह का कमेंट करने से इनकार कर दिया है. 
 

Tags

Advertisement