रांची: जयपाल सिंह स्टेडियम में कुश्ती महासंघ के महासचिव भोलानाथ सिंह के चैम्बर में बिजली का करंट लगने से राष्ट्रीय स्तर के 24 वर्षीय रेसलर विशाल की दर्दनाक मौत हो गई. युवा रेसलर विशाल ने पिछले साल सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में झारखंड की ओर से सेमीफाइनल खेल था. विशाल 4 बार राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग ले चुका था.
युवा रेसलर की मौत के बाद से कुश्ती महासंघ पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. कहा जा रहा है कि विशाल की मौत भले ही करंट लगने से हुई पर मौत की वजह कुश्ती संघ के पदाधिकारियों का अड़ियल रवैया है.
कुश्ती महासंघ से सवाल पूछा जा रहा है कि जब पवेलियन की बिल्डिंग बुरी तरह जर्जर हो चुकी थी तो कुश्ती महासंघ से वहां से अपना कार्यालय हटाया क्यों नहीं? ये भी सवाल उठ रहा है कि जब कुश्ती महासंघ को बिल्डिंग की खराब हालत का पता था तो वहां पहलवानों को क्यों रखा गया. बहरहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. रेसलिंग फेडरेशन की तरफ से इस मामले में अबतक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.