अहमदाबाद: गुजरात से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए हुए मतदान के बाद अब रिजल्ट अधर में अटक गया है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से ये कहकर अपने दो विधायकों का वोट खारिज करने की मांग की है कि उन्होंने अपना बैलेट कांग्रेस की बजाय बीजेपी के एजेंट को दिखाया.
गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्ति सिहं गोहिल के मुताबिक राघवजी पटेल और भोला गोहिल ने बीजेपी को वोट दिया है. उन्होंने हमें बैलेट दिखाने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को अपना बैलेट दिखाया.
वोट रद्द करने की अपील को चुनाव आयोग ने सिरे से खारिज कर दिया लेकिन कांग्रेस इसपर किसी भी तरह के समझौते के मू़ड में नजर नहीं आ रही है. दूसरी तरफ बीजेपी इसे कांग्रेस की हार के बाद हताशा बता रही है. गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतू वघानी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी के भीतर हो रही फूट से बुरी तरह घबराई हुई है और झूठे आरोप लगा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पता चल गया है कि उनकी हार तय है.
गौरतलब है कि अहमद पटेल को जीतने के लिए 45 सीटों की दरकार है. लेकिन यहां मामला एक से दो वोट को लेकर फंसा हुआ है. दूसरी तरफ अहमद पटेल अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं. इस मामले पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तुरंत मामले की शिकायत की थी लेकिन रिटर्निंग ऑफिसर ने कोई ध्यान नहीं दिया.
दूसरी तरफ बीजेपी कांग्रेस के आरोपों को सिरे से नकार रही है. बीजेपी नेता ओर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कि सुबह से कांग्रेस को वोटिंग में कोई खोट नजर नहीं आई और अब जब परिणाम का वक्त है तो अपनी हार से बौखलाकर कांग्रेस कहानी गढ़ रही है.