नई दिल्ली. चंडीगढ़ में सीनियर आईएएस ऑफिसर की बेटी की छेड़खानी और पीछा करने के आरोप में फंसे विकास बराला के पिता सुभाष बराला ने पहली बार इस घटना क्रम पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. मंगलवार को हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला ने अपने बेटे पर आरोप लगाने वाली लड़की वर्णिका कुंडू को बेटी जैसी बताया है.
सुभाष बराला मीडिया के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि वह अपने बेटे को बचाने के लिए किसी तरह का दबाव नहीं बना रहे हैं. कानून को अपना काम करना चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी महिलाओं के अधिकार और आजादी की बात करने वाली पार्टी है. वर्णिका मेरी बेटी जैसी है. जांच को प्रभावित करने के लिए कोई दबाव नहीं डाला जा रहा है.
बता दें कि सुभाष बराला के बेटे विकास बराला और उसके दोस्त पर चंडीगढ़ के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी वीएस कुंडू की बेटी वर्णिका कुंडू का पीछा करने और अपहरण की कोशिश का आरोप है.
आरोप है कि विकास बराला और उसके दोस्त बीते शनिवार को चंडीगढ़ सैक्टर 7 से पंचकुला तक उसका पीछा किया. वर्णिका डिस्क जॉकी हैं. कुंडू ने आरोप लगाया था कि दोनों टाटा सफारी से उनका पीछा कर रहे थे. दोनों नशे में थे. साथ ही आरोप ये भी है कि रास्ते में कई बार पीड़िता की गाड़ी को रोकने की भी कोशिश की गई.
हालांकि, सुभाष बराला ने इस पूरे घटनाक्रम पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वर्णिका मेरी बेटी की तरह है. उसे न्याय दिलवाने के लिए नियम के मुताबिक विकास और उसके दोस्त आशीष के खिलाफ जो भी एक्शन लेने पड़ेंगे वो लिया जाएगा.
हालांकि, कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि केंद्र और राज्य की बीजेपी की सरकार पुलिस की कार्यवाई पर दबाव डाल रही है. साथ ही कांग्रेस इस्तीफे की मांग भी कर रही है. साथ ही कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र और राज्य की सरकारें विकास और सुभाष बराला को प्रोटेक्ट कर रही है.