IAS की बेटी की कार का पीछा करने वाले हरियाणा BJP अध्यक्ष के बेटे को जमानत

नशे की हालत में आधी रात हरियाणा के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी वीरेंद्र सिंह कुंडु की बेटी वर्निका कुंडु की कार का पीछा करने के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला को जमानत मिल गई है.

Advertisement
IAS की बेटी की कार का पीछा करने वाले हरियाणा BJP अध्यक्ष के बेटे को जमानत

Admin

  • August 7, 2017 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

चंडीगढ़. नशे की हालत में आधी रात हरियाणा के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी वीरेंद्र सिंह कुंडु की बेटी वर्निका कुंडु की कार का पीछा करने के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला को जमानत मिल गई है.

विकास बराला को उसके एक दोस्त के साथ चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया था. विकास बराला और उसके दोस्त के खिलाफ चंडीगढ़ के सेक्टर 26 थाने में आईएएस अधिकारी वीरेंद्र सिंह कुंडु की बेटी वर्निका कुंडु ने रात में नशे की हालत में गाड़ी का बेतरतीब पीछा करने की शिकायत दर्ज कराई थी. वर्निका कुंडु डीजे प्रोड्यूसर हैं जो अलग-अलग मंच पर डीजे म्युजिक बजाती हैं.

 वर्निका ने शिकायत में कहा कि विकास बराला और उसका साथी चंडीगढ़ सेक्टर 7 से उसका पीछा कर रहे थे. इस दौरान रास्ते में कई बार उन्होंने पीड़िता की गाड़ी रोकने की कोशिश की जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तफ्तीश के बाद मीडिया से कहा कि दोनों आरोपी नशे की हालत में थे.

 विकास बराला की गिरफ्तारी के बाद चंडीगढ़ के एसीपी सतीश कुमार ने मीडिया से कहा था कि सबसे पहले आईपीसी की धारा 354 डी और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी.

 एसीपी के मुताबिक सेक्शन 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने वर्निका के बयान के बाद एफआईआर में आईपीसी की धारा 341, 365 और 511 की धाराएं भी जोड़ी गई हैं जो गैर जमानती धाराएं हैं. इसका सीधा मतलब ये था कि विकास बराला और उसके साथी को फौरी तौर पर जमानत नहीं मिल सकता था.

पढ़ें- BJP नेता के बेटे से बचाई गई DJ वर्निका बोलीं, लकी हूं कि रेप के बाद किसी नाले में मरी नहीं मिली

लेकिन अब कहा जा रहा है कि पुलिस ने एफआईआर से सेक्शन 365 और 511 को हटा लिया है जिसके बाद उसे जमानत मिल गई है. पुलिस ने उस टाटा सफारी कार को जब्त कर लिया है जिससे बराला पर वर्निका का पीछा करने का आरोप लगा है.

  इस बीच वर्निका और उनके पिता वीरेंद्र दोनों ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर अलग-अलग पोस्ट लिखकर घटना के बारे में लिखा है और कहा है कि उन्हें पता है कि वो पावरफूल लोगों के खिलाफ खड़े हो रहे हैं और तब तक इसके खिलाफ लड़ेंगे जब तक वो लड़ सकते हैं.

 विकास बराला को जमानत मिलते ही विरोधियों ने आरोप लगाना शुरू कर दिया है कि प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे को बचाने के लिए चंडीगढ़ पुलिस राजनीतिक दबाव में है.

पढ़ें- नशे में IAS की बेटी का पीछा कर रहा हरियाणा BJP अध्यक्ष का बेटा चंडीगढ़ में गिरफ्तार 

Tags

Advertisement