Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • असम: छात्राओं के साथ अश्लील फोटो शेयर करने वाला टीचर गिरफ्तार

असम: छात्राओं के साथ अश्लील फोटो शेयर करने वाला टीचर गिरफ्तार

असम के हेलाकांडी जिले में छात्रों के साथ घिनौना काम करने वाले टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार टीचर का छात्राओं के साथ अश्लिल फोटे वायरल हुआ था.

Advertisement
  • August 7, 2017 12:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
हेलाकांडी: असम के हेलाकांडी जिले में छात्राओं के साथ घिनौना काम करने वाले टीचर को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार टीचर का छात्राओं के साथ अश्लिल फोटे वायरल हुआ था. 
 
बता दें कि असम के हेलाकांडी जिले में एक स्कूल टीचर ने अगल-अलग छात्राओं के साथ अभद्र और अश्लील फोटो खिचवाई थी. मामला तब सामने आया जब असम के एक स्थानीय चैनल DY-365 ने इसकी सूचना दी. वायरल हो रहे फोटो को हेलाकांडी जिले के कटलीछेरा के मॉडल हाई स्कूल का बताया जा रहा था.
 
 
असम के स्थानीय चैनल ने इस शिक्षक के पहले के रिकॉर्ड को भी खंगाला, जिससे पता चलता है कि शिक्षक पर पहले भी एक महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था, तब भीड़ ने शिक्षक को खूब पीटा था और सजा के तौर पर भीड़ ने शिक्षक की उंगलिया काट दी थी.
 
छात्राओं के साथ अश्लील फोटो वायरल होने के बाद छात्रों के अभिभावकों ने कड़ा विरोध जताते हुए आरोपी टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसके बाद आज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 
 

Tags

Advertisement