लखनऊ. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने अपराधियों और माफियाओं पर डंडा चलाने की पूरी तैयारी कर ली है. अब यूपी में अपराधी और माफियाओं पर नकेल कसने के लिए योगी सरकार एक सख्त कानून लाने वाली है. बताया जा रहा है कि योगी सरकार मकोका की तर्ज पर अब UPCOCA (उत्तर प्रदेश कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम) ला सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस कानून के मसौदे को आखिरी रूप दे दिया गया है और इस नये कानून को जल्द ही कैबिनेट में पेश किया जाएगा. गृह विभाग की सूत्रों की मानें तो यूपीकोका कानून लगभग तैयार है और इस पर आखिरी फैसला अब बस सरकार के हाथ में है.
बता दें कि यूपीकोका का कानून प्रदेश के लिए नया कानून नहीं होगा है. क्योंकि इससे पहले मायावती सरकार के दौरान भी इस कानून लाने की बात हुई थी, मगर उस वक्त किसी कारण से यह कानून नहीं बन सका था.
मगर यह मसौदा उत्तर प्रदेश शासन के पास पहले से तैयार था. अब योगी सरकार नए बदलाव के साथ इस कानून को लाने पर विचार कर रही है और जल्द ही यूपीकोका कानून हकीकत हो सकता है.
गौरतलब है कि जब से योगी सरकार सत्ता में आई है तब से अपराध के खिलाफ सीएम योगी का काफी कड़ा रूख देखने को मिला है. सीएम योगी राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर काफी संजीदे दिखते हैं यही वजह है कि वो भी इस कानून को लाना चाहते हैं.
बता दें कि यूपीकोका कानून भी मकोका जैसा ही होगा. मकोका कानून को 1999 में महाराष्ट्र सरकार ने बनाया था. इसके पीछे मकसद मुंबई जैसे शहर में अंडरवर्ल्ड के आतंक से निपटना था. संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ही इस कानून को बनाया गया था.