Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मुंबई : रक्षाबंधन के मौके पर ‘बेस्ट’ बस सेवा ठप होने से बढ़ी लोगों की परेशानी

मुंबई : रक्षाबंधन के मौके पर ‘बेस्ट’ बस सेवा ठप होने से बढ़ी लोगों की परेशानी

मुंबई की दूसरी लाइफ लाइन कही जाने वाली बेस्ट बस के कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने की वजह से लोगों की परेशान बढ़ गई है.

Advertisement
  • August 6, 2017 12:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: मुंबई की दूसरी लाइफ लाइन कही जाने वाली बेस्ट बस के कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने की वजह से लोगों की परेशान बढ़ गई है. रक्षाबंधन के मौके पर जहां एक ओर बहनें अपने भाईयों को राखी बांधने के लिए घर से निकली तो सही लेकिन बस सर्विस ठप होने की वजह से उन्हें खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
 
बस सेवा ठफ होने के कारण घंटों से लोग ऑटो रिक्शा का इंतजार कर रहे हैं, भाईयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए घर से निकली बहनों को भी पहुंचने में देरी हो रही है. वहीं दूसरी ओर जिन लोगों की ऑफिस की छुट्टी नहीं है उन्हें भी ऑफिस पहुंचने में परेशानी हो रही है, कई लोगों का तो ये भी कहना है कि उन्हें आज हड़ताल है इस बारे में पता ही नहीं था. शहर की दूसरी लाइफ लाइन कही जाने वाली बेस्ट बस के कर्मचारी रात 12 बजे से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं. 
 
 
एक यात्री ने बातचीत के दौरान बताया कि मैं कई सालों से बेस्ट बस से सवर कर रहा हूं लेकिन कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से काफी असुविधा हो रही है.
 
मुंबई में बेस्ट की लगभग तीन हजार बसें हैं. जिसमें हर दिन 30 लाख मुंबईकर सफर करते हैं. इसके बाद भी बस यूनियन ने कई मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है. बता दें कि बेस्ट कर्मचारियों ने इससे पहले भी हड़ताल पर जा चुके हैं, इसी साल 20 जुन को भी बेस्ट के कर्मचारियों ने पगार में हो रही देरी का लेकर 22 जून से हड़ताल पर जाने का नोटिस बेस्ट प्रबंधन को दी थी.
 
 
बता दें कि बेस्ट परिवहन विभाग पिछले कई सालों से घाटे में चल रहा है. जिस कारण बेस्ट प्रशासन ने कर्मचारियों को उनका वेतन भी समय पर नहीं पा रहा है. बेस्ट को बचाने के लिए बेस्ट परिवहन विभाग की ओर से 1000 करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की मांग की गई थी. 
 
बस्ट को घाटे से उबारने के लिए आम मुंबईकरों को सही यातायात सुविधा देने के लिए बेस्ट और बीएमसी बजट एक साथ पेश किए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है. राजनीतिक पार्टियों ने भी बेस्ट को घाटे से उबारने के लिए आगे आ चुकी हैं लेकिन अभी तक समस्या का हल नहीं निकल पाया है.
 

Tags

Advertisement