नई दिल्ली : दिल्ली के रोहिणी इलाके में बीती रात बेखौफ बदमाशों ने एक लड़की को अगवा करने की कोशिश की. लड़की बदमाशों के चंगुल से बच गई. घटना से गुस्साई भीड़ ने पीछा कर बदमाशों को पकड़ लिया और जमकर पीटाई की. भीड़ ने उनकी कार को आग के हवाले कर दिया.
चशमदीदों के अनुसार एक कार में लड़की की चीखने की आवाज सुनकर सड़क पर कुछ लोगों ने अपनी गाड़ी से कार का पीछा किया, ओवरटेक करने पर 3 लोगों को पकड़ लिया. लड़की बेहोशी की हालत में थी. गुस्से में भीड़ ने आरोपी लड़कों की पिटाई कर दी. तीनों आरोपियों में से एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को थाने ले आई. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.