Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मुंबई: तीन घंटे की देरी से उड़ान भरी Air India की फ्लाइट, जांच के आदेश

मुंबई: तीन घंटे की देरी से उड़ान भरी Air India की फ्लाइट, जांच के आदेश

मुंबई एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट तकनीकी खराबी के चलते तीन घंटे देरी से उड़ान भरी

Advertisement
  • August 5, 2017 11:45 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: मुंबई एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट तकनीकी खराबी के चलते लगभग तीन घंटे देरी से उड़ान भरी. मुंबई-दिल्ली-जेद्दह की फ्लाइट (AI809) मुंबई एयरपोर्ट से सुबह 9 बजे उड़ान भरने वाली थी लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से फ्लाइट ने 11.30 बजे उड़ान भरी. 
 
हालांकि फ्लाइट में तीन घंटे की देरी की शिकायत मिलने के कुछ देर बाद ही एयर इंडिया ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि फ्लाइट में तीन घंटे की देरी की जांच की जाएगी. इसके लिए कमेटी गठित कर दी गई है.
 
 
फ्लाइट में तीन घंटे की देरी के कारण यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. जानकारी के मुताबिक सभी यात्री तीन घंटे तक फ्लाइट में बैठे-बैठे उसके उड़ान भरने का इंतजार करते रहे, वो भी ऐसे समय में जब उसका एसी काम न कर रहा हो.  हालांकि तकनीकी खराबी ठीक होते ही फ्लाइट ने दिल्ली के लिए उड़ान भर ली.
 
 
बता दें कि एयर इंडिया की फ्लाइट में देरी होने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले 22 जुलाई को इंदौर से रवाना हुई एयर इंडिया की फ्लाइट एक घंटा देरी से दिल्ली पुहंची थी. फ्लाइट में देरी होने के कारण दिल्ली से दूसरे शहर जाने वाले यात्रियों की फ्लाइट छूट गई थी. यात्रियों ने जब इसकी शिकायत की तो पता चला कि फ्लाइट ऑपरेशनल कारणों से लेट हुई थी. 

Tags

Advertisement