लक्षद्वीप : कोस्ट गार्ड की टीम ने एक बार फिर बीच समुद्र से दो विदेशी नागरिकों की जान बचाई है, दोनों ही साउथ अफ्रीका के रहने वाले हैं. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त वह लुईस नाक की यॉट से पोर्ट विक्टोरिया से निकल कर अबु धाबी जा रहे थे.
जब शिप की जांच की गई तो इस बात का पता चला कि शिप का इंजन खराब हो गया था जिस कारण समंदर में यॉट डूब रहा था तभी कोस्ट गार्ड की टीम ने यॉट को खोजा और रेस्कयू ऑपरेशन चलाते हुए दोनों विदेशी नागरिकों को सुरक्षित बचा लिया. तूफानी समंदर में दोनों विदेशी नागरिकों की जिदंगी को बचाना किसी चुनौती से कम नहीं था.
इन विदेशी नागरिकों की पहचान मारुन क्रिस्टोफ और गेविन स्टिफन के रूप में हुई है. जिंदगी बचने की उम्मीद खो चुके विदेशी नागरिकों ने मौत के मुंह से बच आए जिसके बाद उन्होंने कोस्ट गार्ड की टीम का शुक्रिया अदा किया.