एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच ने गुरुवार को एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के अनुसार, देश में 3 सांसदों और 45 विधायकों पर महिलाओं से अपराध का मामला दर्ज है. इसमें बीजेपी के 12, शिवसेना के 7, तृणमूल कांग्रेस के 6 और कांग्रेस के 4 नेता शामिल हैं.
नई दिल्लीः एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच ने गुरुवार को महिलाओं के खिलाफ अपराध पर सांसदों और विधायकों से जुड़ी एक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 3 सांसदों और 45 विधायकों पर महिलाओं से अपराध का मामला दर्ज है. दर्ज मामलों में बीजेपी के सांसदों और विधायकों की संख्या सबसे ज्यादा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर शिवसेना तो तीसरे नंबर पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता हैं. कांग्रेस के 4 नेताओं का नाम इस लिस्ट में शामिल है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, देश में 1580 सांसद और विधायक हैं, जिनके खिलाफ कोई न कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज है. शिवसेना के 7 और टीएमसी के 6 विधायकों पर महिला विरोधी अपराध के तहत केस दर्ज हैं. महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध के मामले में महाराष्ट्र के सांसद और विधायक सबसे आगे हैं. दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल और तीसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश है. रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र में 12, पश्चिम बंगाल में 11 और आंध्र प्रदेश-ओडिशा के 5 विधायकों और सांसदों के खिलाफ इस तरह के अपराधों में केस दर्ज हैं.
महिलाओं के प्रति अपराध के मामलों में लिप्त नेताओं को संसद और विधानसभा भेजने वाली पार्टियों की बात करें तो पिछले 5 साल में बीजेपी ने 47 ऐसे नेताओं को टिकट देकर विधानसभा और लोकसभा भेजने की कोशिश की, जिनके खिलाफ महिला अपराध के मामले दर्ज हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) है. बसपा ने 5 ऐसे नेताओं को टिकट दिया जिनके खिलाफ महिला अपराध के मामले दर्ज हैं. लिस्ट में तीसरे नंबर पर कांग्रेस ने 24 लोगों को संसद और विधानसभा भेजने की कोशिश की. पिछले 5 साल में मान्यता प्राप्त राजनैतिक पार्टियों ने 26 ऐसे नेताओं को भी टिकट दिया जिनके खिलाफ रेप तक का मुकदमा दर्ज था.
गौरतलब है कि यह रिपोर्ट ऐसे समय में सामने आई है जब बीजेपी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप जैसे संगीन अपराध का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले की सीबीआई जांच कर रही है.
नाबालिग से रेप पर मौत की सजा के पक्ष में हैं योगी आदित्यनाथ, केंद्र सरकार को लिखेंगे चिट्ठी