Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • प्रेमी ने दोस्तों संग गैंगरेप किया, चाकू से मार कर नदी में फेंक दिया और घंटे भर बाद ही वो लड़की…

प्रेमी ने दोस्तों संग गैंगरेप किया, चाकू से मार कर नदी में फेंक दिया और घंटे भर बाद ही वो लड़की…

प्यार में धोखा मिलना तो आज कल आम हो गया है. पहले प्यार, फिर शादी का वादा, और फिर धोखा. मगर इस बार बात प्यार सिर्फ धोखे तक नहीं रुकी, बल्कि गैंगरेप से होते हुए मर्डर तक पहुंच गई. बिहार की राजधानी पटना में लव, सेक्स और मर्डर की एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जो किसी फिल्म से कम नहीं लगती.

Advertisement
  • August 4, 2017 6:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. प्यार में धोखा मिलना तो आज कल आम हो गया है. पहले प्यार, फिर शादी का वादा, और फिर धोखा. मगर इस बार बात प्यार सिर्फ धोखे तक नहीं रुकी, बल्कि गैंगरेप से होते हुए मर्डर तक पहुंच गई.  बिहार की राजधानी पटना में लव, सेक्स और मर्डर की एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जो किसी फिल्म से कम नहीं लगती.
 
दरअसल, गुरुवार को प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी ही प्रेमिका का गैंगरेप किया. बाद में खुद को पुलिस की गिरफ्त से बचाने के लिए प्रेमी और उसके दोस्तों ने मिलकर युवती को जान से मारने की कोशिश की. उन्होंने लड़की पर चाकू से वार किया. जब लगा कि युवती मर चुकी है तो लाश को नदी में फेंक दिया.
 
आरोपियों को लगा कि नदी के बहाव में लाश बह गई है और वो मर चुकी है. मगर उन्होंने शायद सोचा भी नहीं था कि जिसकी इज्जत को तार-तार करने के बाद उन्होंने मारा है, उसकी जान बच भी जाएगी.
 
 
घटना पटना के नारायणा गांव की है. जहां घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए थे. लेकिन पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया है. आरोपियों को लगा कि लाश नदी में बह गई है, लेकिन चाकू के वार से प्रेमिका की मौत नहीं हुई थी. युवती को नदी में तैरना आता था. यही वजह है कि युवती एक घंटे तक नदी में तैरने के बाद वो विक्रमपुर गांव के पास पहुंची. फिर गांव के लोगों को उसने अपनी आप-बीती सुनाई.
 
बताया जा रहा है कि युवती 10वीं में पढ़ती है. युवती को पास के गांव में रहने वाले गौतम से प्यार हुआ और प्रेमी गौरव शादी के नाम पर अपनी प्रेमिका को झांसा दिया था.
 
 
पुलिस ने गांव के लोगों से मिली सूचना पर 6 घंटे के अंदर गौतम और उसके तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने बाइक भी बरामद की है.

Tags

Advertisement