Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • असम में स्कूल टीचर की स्टूडेंट के साथ गंदी फोटो वायरल, गिरफ्तारी नहीं होने से तनाव

असम में स्कूल टीचर की स्टूडेंट के साथ गंदी फोटो वायरल, गिरफ्तारी नहीं होने से तनाव

असम के हेलाकांडी जिले में एक स्कूल टीचर ने छात्राओं के साथ घिनौना काम किया है. इस टीचर ने अलग-अलग छात्राओं के साथ अभद्र और अश्लील फोटों खिचवाई. ये तस्वीरें इतनी शर्मनाक हैं कि किसी को भी गुस्सा आ जाएगा.

Advertisement
  • August 4, 2017 5:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. हम सभी बचपन से सुनते आए हैं कि स्कूल किसी मंदिर से कम नहीं होते हैं और शिक्षक गुरू के समान होते हैं. शिक्षक को समाज में प्रतिष्ठा की नजर से देखा जाता है. मगर आप ये खबर पढ़कर मायूस न सिर्फ मायूस होंगे बल्कि ऐसे टीचर्स की हरकतों को जानकर आपका खून खौल उठेगा. 
 
दरअसल, असम के हेलाकांडी जिले में एक स्कूल टीचर ने छात्राओं के साथ घिनौना काम किया है. इस टीचर ने अलग-अलग छात्राओं के साथ अभद्र और अश्लील फोटों खिचवाई. ये तस्वीरें इतनी शर्मनाक हैं कि किसी को भी गुस्सा आ जाएगा. मामला तब सामने आया जब असम के एक स्थानीय चैनल DY-365 ने इसकी सूचना दी.
 
 
जिले के कटलीछेरा के मॉडल हाई स्कूल में शर्मनाक तरीके से ली गई इन तस्वीरों से साफ जाहिर होता है कि इस शिक्षक ने जो काम किया है, उससे शिक्षक समुदाय की इज्जत तार-तार हुई है. इन तस्वीरों में ब्लैकबोर्ड साफ नज़र आ रहा है, जिससे पता चलता है कि तस्वीरें स्कूल की ही हैं. 
 
 
असम के स्थानीय चैनल ने इस शिक्षक के पहले के रिकॉर्ड को भी खंगाला, जिससे पता चलता है कि शिक्षक पर पहले भी एक महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था, तब भीड़ ने शिक्षक को खूब पीटा था और सजा के तौर पर भीड़ ने शिक्षक की उंगलिया काट दी थी.
 
 
तस्वीरों के वायरल होने के बाद छात्रों के अभिभावकों ने शिक्षक का कड़ा विरोध जताते हुए उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई, लेकिन पुलिस के द्वारा कोई सख्त कदम न उठाने के कारण इलाके में तनाव बढ़ता जा रहा है.

Tags

Advertisement