पटना: गंगा नदी के किनारे बसे धार्मिक स्थलों के भ्रमण पर निकला अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस असम-बंगाल नेविगेशन का एबीएन राजमहल क्रूज (जहाज) कलकत्ता से 6 विदेशी पर्यटकों को लेकर पटना सिटी के गाय घाट जेटी पहुंच चुका है.
यह क्रूज 4 अगस्त को पटना से 21 विदेशी पर्यटकों को लेकर वाराणसी के लिए रवाना होगा. भारतीय सभ्यता-संस्कृति को करीब से जानने के लिए ये विदेश पर्यटकों को सात दिनों तक पटना से वाराणसी और चुनाव के बीच आध्यात्मिक, धार्मिक संस्कृति को जानने का मौका मिलेगा.
क्रूज के मैनेजर कुणाल सिंह ने इंडिया न्यूज/इनखबर से बात करते हुए बताया कि 20 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के 6 विदेश सौलानियों क्रूज 3 अगस्त को गाय घाट जेटी पहुंचा है. हालांकि गंगा नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण जेटी डूबा हुआ था इसलिए क्रूज किनारे पर नहीं पहुंच पाया. बिच गंगा से ही पर्यटकों को स्टीमर की सहायता से कंगन घाट और तख़्त श्री हरिमंदिर का दर्शन कराया गया है. बता दें कि यह राजमहल क्रूज सारी सुविधाओं से लैस है.
पर्यटको की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसे तैयार किया गया है. जिससे कि पर्यटकों को यात्रा के दौरान कोई परेशानी न उठानी पड़े. इस राजमहल क्रूज में एक दिन यात्रा करने का खर्च प्रति व्यक्ति 12 हजार रुपए है. पटना गाय घाट में राजमहल क्रूज के रुकते ही विदेशी शैलानियों और जहाज को देखने के लिए काफी संख्या में लोग उमड़ पड़े थे.