Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • RJD को एक और झटका, राबड़ी देवी को नहीं मिला नेता प्रतिपक्ष का पद

RJD को एक और झटका, राबड़ी देवी को नहीं मिला नेता प्रतिपक्ष का पद

बिहार में सत्ता गंवाने के बाद आरजेडी को एक और बड़ा झटका लगा है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को नेता प्रतिपक्ष का पद नहीं मिलेगा

Advertisement
  • August 4, 2017 12:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना: बिहार में सत्ता गंवाने के बाद आरजेडी को एक और बड़ा झटका लगा है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को नेता प्रतिपक्ष का पद नहीं मिलेगा. राजद की तरफ से नेता प्रतिपक्ष के लिए आवेदन दिया गया था लेकिन विधान परिषद में संख्या बल कम होने के कारण उनको ये पद देने से मना कर दिया गया है. 
 
बता दें कि बिहार विधान परिषद यानि ऊपरी सदन में कुल 75 सदस्य होते हैं. जिसमें विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के पद के लिए 9 सदस्य का होना जरूरी है लेकिन, आरजेडी के पास मौजूदा समय में सिर्फ 7 ही एमएलसी हैं. 
 
 
नेता प्रतिपक्ष का पद नहीं मिलने पर राबड़ी देवी ने इंडिया न्यूज/इनखबर से कहा कि वो समय आने पर इसका जवाब दिया जाएगा. बिहार विधानसभा परिषद के डिप्टी चेयरमैन हारुन राशिद ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के पद के लिए 9 एमएलसी के हस्ताक्षर होने जरूरी है लेकिन, आरजेडी के पास फिलहाल में साल एमएलसी हैं. ऐसे में उनका आवेदन ही अधूरा था जिसे रिजेक्ट कर दिया गया. फिलहाल यह पद खाली रहेगा.
 

Tags

Advertisement