Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • याकूब की पत्नी को सांसद बनाने के लिए खुला खत

याकूब की पत्नी को सांसद बनाने के लिए खुला खत

मुंबई. महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष मोहम्मद फारूक घोसी ने याकूब मेमन की पत्नी राहीन मेमन को सांसद बनाने की मांग की है. घोसी ने याकूब की पत्नी को सांसद बनाने के लिए मुलायम सिंह को पत्र लिखा है. 

Advertisement
  • August 1, 2015 6:20 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

मुंबई. महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष मोहम्मद फारूक घोसी ने याकूब मेमन की पत्नी राहीन मेमन को सांसद बनाने की मांग की है. घोसी ने याकूब की पत्नी को सांसद बनाने के लिए मुलायम सिंह को पत्र लिखा है. 

मोहम्मद फारूक घोसी ने लिखा है कि याकूब की पत्नी ने निर्दोष होते हुए भी जेल की सजा काटी. अब याकूब की मौत के बाद उसकी पत्नी असहाय हो गई है और पार्टी को उसकी मदद करनी चाहिए. वहीं समाजवादी पार्टी ने घोसी की मांग से किनारा करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. एसपी के मुताबिक घोसी ने अपनी मांग को लेकर किसी सीनियर नेता से पहले बात नहीं की.

 

Tags

Advertisement