CM फड़नवीस के मंत्री प्रकाश मेहता को लेकर विपक्ष ने विधानसभा में किया जोरदार हंगामा

महाराष्ट्र के गृहनिर्माण मंत्री प्रकाश मेहता को लेकर आज राज्य की विधानसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. विपक्ष ने प्रकाश मेहता के ऊपर 500 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया है, जिसे लेकर आज विधानसभा में जबरदस्त हंगामा भी हुआ.

Advertisement
CM फड़नवीस के मंत्री प्रकाश मेहता को लेकर विपक्ष ने विधानसभा में किया जोरदार हंगामा

Admin

  • August 4, 2017 9:20 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई : महाराष्ट्र के गृहनिर्माण मंत्री प्रकाश मेहता को लेकर आज राज्य की विधानसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. विपक्ष ने प्रकाश मेहता के ऊपर 500 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया है, जिसे लेकर आज विधानसभा में जबरदस्त हंगामा भी हुआ.
 
प्रकाश मेहता पर विपक्ष ने यह आरोप लगाया है कि उन्होंने झोपड़पट्टी पुनर्विकास प्राधिकरण में 500 करोड़ रुपए का घोटाला किया है. हालांकि मेहता ने अपने ऊपर लगे आरोपों को मेहता ने सिरे से खारिज कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस उनसे इस्तीफा मांगते हैं तो वह अपना इस्तीफा सौंप देंगे.
 
बता दें कि प्रकाश मेहता फड़नवीस सरकार के सबसे ताकतवर मंत्री माने जाते हैं और साथ ही यह राज्य के सबसे बड़े गुजराती नेता भी हैं. मेहता पर आरोप है कि उन्होंने नियमों की अनदेखी करते हुए मुंबई के ताडदेव इलाके की एक बिल्डर को दे दी है. बिल्डर को जो जगह दी गई है वह प्राइम लोकेशन पर है.
 
विपक्ष ने आरोप लगाया है कि इस डील से बिल्डर को कम से कम 500 करोड़ का फायदा होगा और मंत्री प्रकाश मेहता को बिल्डर से करोड़ों रुपए का फायदा होगा.
 
विपक्ष ने यह मुद्दा पहले भी विधानसभा में उठाया था. चौंकाने वाली बात यह है कि प्रकाश मेहता के इस फैसले के बारे में सीएम फड़नवीस को भी जानकारी नहीं थी. मेहता ने ना तो फड़नवीस को कुछ बताया था और ना ही उनसे मंजूरी ली थी. 

Tags

Advertisement