तिरुवंतपुरम: फेसबुक पर आप क्या करते हैं. दोस्तों से चैटिंग, फोटो या वीडियो शेयरिंग, स्टेटस अपडेट यही ना. सब यही करते हैं लेकिन केरल के एक शख्स ने फेसबुक पर ऐसा कुछ किया कि उससे शादी करने वाली लड़कियों की बाढ़ सी आ गई. रजनीश मंजेरी नाम के इस शख्स ने फेसबुक पर मैट्रीमोनियल एड डाला जिसके बाद दुनियाभर की लड़कियों ने उसे शादी करने का प्रपोजल भेजा है. इनमें से एक अमेरिकी साइंटिस्ट भी है. पेशे से फोटोग्राफर रजनीश ने फेसबुक पर अपनी और अपने माता-पिता की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘ मेरी अभी तक शादी नहीं हुई है. अगर आप किसी को जानते हैं तो कृप्या मुझे बताएं. मैं 34 साल का हूं. मैं बस सामने वाले को देखकर तय करूंगा, मेरी कोई और शर्त नहीं है. मैं प्रोफेशनल फोटोग्राफर हूं. हिंदू हूं लेकिन कास्ट कोई मायने नहीं रखती है. मेरे परिवार में मेरे अलावा मेरे पिता और मां और एक शादीशुदा बहन है.
बताया जा रहा है कि कई मैट्रीमोनियल साइट और रिश्तेदारों से कई बार शादी की बात करने के बाद भी शादी ना होने से परेशान मंजेरी ने फेसबुक का सहारा लिया. मंजेरी की फेसबुक पोस्ट वायरल हो गया और 28 जुलाई से अबतक 4000 लोग इसे शेयर कर चुके हैं साथ ही इस पोस्ट पर एक हजार से ज्यादा कमेंट और 16 हजार से ज्यादा रियेक्शंस आ चुके हैं. क्योंकि फेसबुक पोस्ट में मोबाइल नंबर भी दिया गया था इसलिए मंजेरी को दुनियाभर से शादी के लिए फोन आ रहे हैं. कुछ लोग उससे फोन कर पूछ रहे हैं कि विदेशी लड़की से शादी करने में उसे कोई दिक्कत तो नहीं है? जिसपर मंजेरी का कहना है कि उसे कोई दिक्कत नहीं है लेकिन भाषा एक बड़ी बाधा बन सकती है. मंजेरी के मुताबिक भारत के अलावा उसे ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, सउदी अरब और अमेरिका से भी शादी के ढेरों रिश्तें मिल रहे हैं.