जोधपुर: 19 साल पुराने मामले में आज जोधपुर की अदालत में अभिनेता सलमान खान की पेशी हुई. पिछली सुनवाई पर हाजिर माफी पेश की गई थी लेकिन कहा गया था कि अगली सुनवाई पर सलमान को अदालत में पेश होना ही होगा. कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान कहा था कि सलमान को 20 हजार रूपये के जमानत मुचलके के साथ पेश होना है. माना जा रहा है कि सलमान ने कोर्ट में पेश होकर जमानत राशि जमा कर दी है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल ये मामला 1998 में बनी फिल्म हम साथ साथ है की शूटिंग से जुड़ा हुआ है. फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर जोधपुर में अवैध हथियारों से काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था. हालांकि ट्रायल कोर्ट ने जनवरी में ही सलमान खान को इस मामले में बरी कर दिया था.
ट्रायल कोर्ट के फैसले को राज्य सरकार ने सैशंस कोर्ट में चुनौती दी थी. राज्य सरकार की याचिका पर कोर्ट ने सलमान को नोटिस जारी किया था. इस मामले की सुनवाई पिछले महीने ही होनी थी लेकिन जज का ट्रांस्फर होने की वजह से सुनवाई एक महीने के लिए टल गई.