Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • महंगाई पर सरकार को घेरने की कोशिश, UP विधानसभा के बाहर 10 रूपए किलो टमाटर बेच रही है कांग्रेस

महंगाई पर सरकार को घेरने की कोशिश, UP विधानसभा के बाहर 10 रूपए किलो टमाटर बेच रही है कांग्रेस

टमाटर की कीमतों में आए उछाल के बाद महंगाई का विरोध करते हुए केंद्र सरकार को घेरते हुए कांग्रेस ने हाल ही में स्टैट बैंक ऑफ टमाटर को ओपन तो किया ही लेकिन अब कांग्रेस कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश विधानसभा के बाहर 10 रुपए प्रति किलो के हिसाब से ब्रिकी कर रही है.

Advertisement
  • August 4, 2017 7:41 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लखनऊ : टमाटर की कीमतों में आए उछाल के बाद महंगाई का विरोध करते हुए केंद्र सरकार को घेरते हुए कांग्रेस ने हाल ही में स्टैट बैंक ऑफ टमाटर को ओपन तो किया ही लेकिन अब कांग्रेस कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश विधानसभा के बाहर 10 रुपए प्रति किलो के हिसाब से ब्रिकी कर रही है.
 
शुक्रवार को यूपी विधानसभा के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टमाटर बिक्री के लिए स्टॉल लगाया है, इतना ही नहीं स्टॉल पर एक पोस्टर पर लगाया गया है जिसपरे मोदी सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए लिखा है कि, ‘टमाटर के आए अच्छे दिन’. कांग्रेस पार्टी ने इसके लिए एक नोटिफिेकेशन भी जारी किया है. टमाटर की असमान छूती कीमतों के विरोध का कांग्रेस ने एक अनूठा तरीका अपनाया है. 
 
 
कांग्रेस ने लखनऊ में ‘स्टेट बैंक ऑफ टमाटर’ के नाम से एक बैंक खोला है. इस बैंक में आधा किलो टमाटर जमा करने पर 6 महीने बाद 1 किलो टमाटर मिलेंगे. आम जनता को राहत देने वाली खबर ये है कि अगले दो हफ्तों में टमाटर की कीमत में गिरावट देखने को मिल सकती है. 

Tags

Advertisement