Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • चोटी कांड में बड़ा खुलासा, गोरखपुर में तांत्रिक के कहने पर लड़की ने खुद काटे थे बाल

चोटी कांड में बड़ा खुलासा, गोरखपुर में तांत्रिक के कहने पर लड़की ने खुद काटे थे बाल

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में महिलाओं की चोटी काटने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. एक महिला ने खुलासा किया है कि तांत्रिक के कहने पर उसने खुद अपनी चोटी काटी थी. पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है. तांत्रिक पर महिलाओं से चोटी कटवाने का आरोप है.

Advertisement
  • August 4, 2017 3:14 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में महिलाओं की चोटी काटने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. एक महिला ने खुलासा किया है कि तांत्रिक के कहने पर उसने खुद अपनी चोटी काटी थी. पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है. तांत्रिक पर महिलाओं से चोटी कटवाने का आरोप है.
 
इधर पुलिस ने कहा है कि अफवाह फैलाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे. पुलिस ने अपील की है कि लोग अफवाह से बचें. वहीं दिल्ली के छतरपुर में भी चोटी कटने का मामला सामने आया है. यहां किसी ने एक लड़की के बाल काट दिए.
 
दिल्ली के ही कापसहेड़ा में भी एक महिला की चोटी कटी हुई मिली है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. दिल्ली के मायापुरी में भी महिलाओं की चोटी कटने का मामला सामने आया है. यहां की रामचंद्र बस्ती में एक ही परिवार की 4 महिलाओं की सोते समय चोटियां कट गईं.
 
यूपी में चोटी कटने की नई घटना शाहजहांपुर से सामने आई है. जहां एक 20 साल की युवती की चोटी कट गई और घटना के दौरान युवती बेहोश हो गई. यूपी के हापुड़ और फिरोजाबाद में भी चोटी कटने की घटनाएं सामने आई हैं. हापुड़ में 45 साल की महिला तो वहीं फिरोजाबाद में 12वीं की छात्रा की चोटी कटने का मामला आया है.
 
गाजियाबाद में भी चोटी कटने की घटनाओं को काफी दहशत देखा जा रहा है. साहिबाबाद के विक्रम इन्क्लेव में लोग रातों को पहरा देते नजर आए. इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे.
 
चोटी चोरों ने दिल्ली, यूपी के साथ हरियाणा, पंजाब में भी दहशत फैलाई है. गुड़गांव, करनाल और बठिंडा में भी सोते समय महिलाओं की चोटियां कटने की घटना हुई है. मध्य प्रदेश में भी चोटी कटने की घटनाओं से लोग दहशत में हैं. शिवपुरी और श्योपुर में महिलाओं की चोटी कटने के बाद अफवाहों का बाजार गर्म है.
 
 
 
 

Tags

Advertisement