दमन: दमन-दीव में ऑफिस की महिलाओं से हर पुरुष को राखी बंधवाने का फरमान अब वापस ले लिया गया है. दमन और दीव में एक अगस्त को राज्य के एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया था जिसमें कहा गया था कि रक्षाबंधन के दिन सरकारी अवकाश नहीं रहेगा. इस दिन सभी को अपने दफ्तर आना है और ऑफिस में ही सभी महिला कर्मी अपने पुरूष सहकर्मी को राखी बांधेंगी.
सर्कुलर में कहा था कि इस दिन पूरा स्टाफ मिलकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाएगा. सर्कुलर जारी होने के बाद कर्मचारियों ने इसका कड़ा विरोध किया और हंगामे के चलते प्रशासन ने इसे आज वापस ले लिया. एक महिला कर्मचारी का कहना है कि ये सर्कुलर बेहद हास्यास्पद है. एडमिनिस्ट्रेशन कैसे तय कर सकती है कि मुझे किसे राखी बांधनी चाहिए.
बल्कि हमें एक कार्यस्थल की प्रोफेशनलिज्म को बनाए रखना चाहिए. जिसके बाद एडमिनिस्ट्रेशन को अपना आदेश वापस लेना पड़ा. गौरतलब हो कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि इस त्यौहार का राष्ट्रीय महत्व है, हिन्दू संस्कृति की रक्षा के लिए इसमें निहित मूल्यों को जीवित रखने के लिए व्यापक रूप से रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाना चाहिए.