Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • क्लास में शिक्षकों के मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक, पकड़े गए तो होगी कार्रवाई

क्लास में शिक्षकों के मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक, पकड़े गए तो होगी कार्रवाई

हरियाणा सरकार ने आज बड़ा फैसला लेते हुए क्लास में अध्यापकों के मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है

Advertisement
  • August 3, 2017 3:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने आज बड़ा फैसला लेते हुए क्लास में अध्यापकों के मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी टीचरों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अब अगर अध्यापक कक्षा में मनोरंजन या अन्य किसी व्यक्तिगत कार्य के लिए मोबाइल फोन में व्यस्त पाए गए तो उनके साथ-साथ विद्यालय के मुखिया के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.
 
शिक्षा विभाग की ओर से निर्देश जारी होने के बाद शिक्षक और मुखिया दोनों ही अलर्ट हो गए हैं. विभाग ने यह कदम शिक्षा परिणाम को सुधारने और कक्षा में पढ़ाई बाधित न होने को ध्यान में रखते हुए उठाया है. विभाग की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि विद्यालय एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के मुखिया इन आदेशों को तुरंत प्रभाव से लागू करें.
 
 
अन्यथा दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि शिक्षा विभाग को इस संबंध में बहुत सारी शिकायतें मिली थीं कि कुछ शिक्षक क्लास के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं जिस कारण छात्रों को परेशानी उठानी पड़ती हैं.  

Tags

Advertisement