धौला कुआं में सात मंजिली इमारत की ऊंचाई पर दौड़ पड़ी दिल्ली की मेट्रो ट्रेन

दिल्ली मेट्रो की शुरू होने वाली पिंक लाइन पर अब जल्द ही मेट्रो ट्रेन दौड़ती दिखाई देगी. पिंक लाइन पर ट्रायल के दौरान धौला कुआं में मेट्रो ट्रेन सात मंजिली इमारत की ऊंचाई पर दौड़ती दिखाई दी

Advertisement
धौला कुआं में सात मंजिली इमारत की ऊंचाई पर दौड़ पड़ी दिल्ली की मेट्रो ट्रेन

Admin

  • August 2, 2017 5:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. दिल्ली मेट्रो की शुरू होने वाली पिंक लाइन पर अब जल्द ही मेट्रो ट्रेन दौड़ती दिखाई देगी. पिंक लाइन पर ट्रायल के दौरान धौला कुआं में मेट्रो ट्रेन सात मंजिली इमारत की ऊंचाई पर दौड़ती दिखाई दी. जी हां, धौला कुआं में मेट्रो ट्रेन अब तक की सबसे अधिक ऊंचाई पर थी यानी कि 23.6 मीटर की ऊंचाई पर. 
 
मेट्रो ट्रेन धौला कुआं में 23.6 मीटर की ऊंचाई पार करते हुए 6.8 किलोमीटर की दूरी तय कर मायपुरी से साउथ कैंपस पुहंची. हालांकि, मेट्रो के इस सेक्शन पर पूर्ण विकसित परीक्षण कुछ दिनों में शुरू हो जाएगा.
 
इस ट्रायल यात्रा के दौरान ट्रेन के विभिन्न फंक्शनल पहलुओं का परीक्षण किया गया. बता दें कि शुकुरपुर और मायापुरी के बीच 6.5 किलोमीटर की दूरी में पिछले महीने से ही पिंक लाइन पर ट्रायल चल रहा है. 
 
 
बता दें कि धौला कुआं के पास पुल की ऊंचाई 23.6 मीटर है और यह कड़कड़डूमा को पार करते हुए दिल्ली मेट्रो का सबसे ऊंचा स्थान है, जहां मेट्रो जमीन से 19 मीटर की ऊंचाई पर पास करती है. इस सेक्शन का निर्माण था क्योंकि इस पुल को धौला कुआं चौराहे पर बने पुल के साथ-साथ हवाई अड्डा के फ्लाईओवर से गुजरना पड़ा है. 
 
गौरतलब है कि पिंक लाइन राष्ट्रीय राजधानी की रिंग रोड को कवर करने वाली 59 किलोमीटर की लाइन कॉरिडोर है. दिल्ली मेट्रो के इस लाइन में 10 इंटरचेंज स्टेशन होंगे. 
 

Tags

Advertisement