Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • चोटी काटने की अफवाह हुई जानलेवा, आगरा में एक औरत को भीड़ ने मार डाला

चोटी काटने की अफवाह हुई जानलेवा, आगरा में एक औरत को भीड़ ने मार डाला

कुछ दिनों से रात में सोते समय चोटी काटने की घटना ने लोगों को हैरत में डाल दिया है. दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों महिलाओं की चोटी कटने की घटनाएं रहस्य बनी हुई हैं. इस घटना की अफवाह ने आगरा में एक वृद्ध महिला की जान ले ली.

Advertisement
  • August 2, 2017 3:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
आगरा. कुछ दिनों से रात में सोते समय चोटी काटने की घटना ने लोगों को हैरत में डाल दिया है. दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में महिलाओं की चोटी काटने की घटनाएं रहस्य बनी हुई हैं. इस घटना की अफवाह ने आगरा में एक वृद्ध महिला की जान ले ली. 
 
आगरा के डौकी थाना इलाके के मुटैनी गांव में चोटी काटने की अफवाह इस कदर फैली कि भीड़ ने एक बुजुर्ग महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी. गांव वालों का आरोप है कि वह महिलाओं की चोटियां काटती थी. हालांकि, बताया जा रहा है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अभी भी पुलिस अधिकारी गांव में तैनात हैं. 
 
गुम हुई 65 वर्षीय दलित महिला को बुधवार की सुबह गांव वालों ने जब घूमते देखा तो उसे चोटी काटने वाली चुड़ैल समझकर बुरी तरह से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि, पुलिस का कहना है कि आरोपी घटना के बाद भाग चुके हैं.
 
 
पीड़िता के बेटे मनोज जातव ने कहा कि मेरी मां को बाघेल समुदाय के लोगों ने लाठी-डंडे से बुरी तरह से पीटा है. सुबह-सुबह करीब 4 बजे वो शौच के लिए मैदान में गई थी, लेकिन बाद में घर वापस आते समय रास्ता भूल गई और गलती से बाघेल बहुल इलाके में पहुंच गई, जहां पर उन्हें मार दिया गया. 
 
डौकी स्टेशन अधिकारी के मुताबिक, बुजुर्ग महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ थी. महिला का झुर्रीदार चेहरा और सफेद बालों ने ग्रामीणों के बीच भय पैदा कर दिया और वे उसे चुड़ैल समझ बैठे. हालांकि, पुलिस इस मामले में शिकायत दर्ज कर चुकी है और मामले की छानबीन भी कर रही है. 

Tags

Advertisement