Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • लखनऊ यूनिवर्सिटी में छात्रों ने वीसी को बनाया बंधक, 100 स्टूडेंट्स के खिलाफ मामला दर्ज

लखनऊ यूनिवर्सिटी में छात्रों ने वीसी को बनाया बंधक, 100 स्टूडेंट्स के खिलाफ मामला दर्ज

लखनऊ यूनिवर्सिटी में छात्रों ने वीसी समेत कई टीचरों को घंटों तक बंधक बनाए रखा. छात्रों ने वीसी और अन्य शिक्षकों को कमरे के अंदर बंद कर बाहर से ताला लगा दिया. लखनऊ यूनिवर्सिटी में हॉस्टल के अलॉटमेंट में अनिमितताओं का आरोप लगाकर छात्रों ने वीसी को बंधक बनाया.

Advertisement
  • August 2, 2017 5:47 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लखनऊ : लखनऊ यूनिवर्सिटी में छात्रों ने वीसी समेत कई टीचरों को घंटों तक बंधक बनाए रखा. छात्रों ने वीसी और अन्य शिक्षकों को कमरे के अंदर बंद कर बाहर से ताला लगा दिया. लखनऊ यूनिवर्सिटी में हॉस्टल के अलॉटमेंट में अनिमितताओं का आरोप लगाकर छात्रों ने वीसी को बंधक बनाया.
 
छात्रों ने मंगलवार की रात को हॉस्टल अलॉटमेंट को लेकर जोरदार हंगामा किया और वीसी को बंधक बना लिया, जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसकी शिकायत पुलिस में की. पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप किया और छात्रों पर लाठीचार्ज करके उन्हें वहां से भगाया और वीसी समेत अन्य शिक्षकों को छुड़ाया. पुलिस ने इस मामले में 100 स्टूडेंट्स के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली है.
 
क्या है मामला ?
स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया है कि उन्होंने वीसी से मिलने का वक्त मांगा था, लेकिन वीसी ने उनसे मुलाकात नहीं की जिसके बा उन्हें मजबूरी में यूनिवर्सिटी में हंगामा करना पड़ा. स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर हॉस्टल आवंटन में भेदभाव करने का आरोप लगाया है. बता दें कि नये सेशन में एडमिसन होने के बाद स्टूडेंट्स को हॉस्टल आवंटित करने का काम किया जा रहा है.
 
हालांकि वीसी के अनुसार हॉस्टल की सुविधा ऑनलाइन कर दी गई है, जिसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं हो सकती. यूनिवर्सिटी का कहना है कि बाहरी छात्र आकर जबरदस्ती दबाव बना रहे हैं और अपने लोगों को हॉस्टल देने की बात कर रहे हैं. यूनिवर्सिटी प्रसाशन ने ट्वीट करके सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मदद मांगी है.
 

Tags

Advertisement