Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पूर्वोत्तर की 41 लड़कियां बनी कमांडो, बेस्ट को दिल्ली पुलिस ने बनाया पोस्टर गर्ल

पूर्वोत्तर की 41 लड़कियां बनी कमांडो, बेस्ट को दिल्ली पुलिस ने बनाया पोस्टर गर्ल

पूर्वोत्तर की 41 लड़कियां दिल्ली पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में स्पेशल कमांडो की ट्रेनिंग ले रही हैं. ये लड़कियां 15 अगस्त को दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी भी संभालेंगी

Advertisement
  • August 1, 2017 3:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: पूर्वोत्तर की 41 लड़कियां दिल्ली पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में स्पेशल कमांडो की ट्रेनिंग ले रही हैं. ये लड़कियां 15 अगस्त को दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी भी संभालेंगी. सबसे खास बात ये हैं कि इनमें से बेस्ट कमांडो नागालैंड की रहने वाली सी थेले को दिल्ली पुलिस ने अपना पोस्टर गर्ल बनाया है. जो कि थेले के लिए ये किसी बड़ी उपलब्धी से कम नहीं है. 
 
दरअसल उत्तरी पूर्वी राज्यों की 41 लड़कियों को दिल्ली पुलिस ने एक स्पेशल कमांडो की ट्रेनिंग दे रही है. जिनमें से बेस्ट कमांडो थेले को दिल्ली पुलिस ने अपना पोस्टर गर्ल चुना है. तकरीबन 4 महीने तक चली इस ट्रेनिंग में दिल्ली पुलिस ने ना सिर्फ अपना बेस्ट कमांडो चुना बल्कि अब दिल्ली पुलिस के पुराने पोस्टर की जगह अब थेले का ये नया पोस्टर नजर आएगा. 
 
 
आपको बता दे की थेले 15 अगस्त को दिल्ली की सुरक्षा के लिए दिल्ली की सड़कों पर तैनात होंगी. दिल्ली पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में इस मर्दानी ने हर वो जोखिम उठाया जो उसे एक स्पेशल कमांडो बनाता है. चाहे ऊंची इमारतों से चढ़ना-उतरना हो या दुश्मनों का सामना करना. इस मर्दानी ने हर चीज़ में महारथ हासिल की है.
 
कुछ वक़्त पहले थेले बेहतरीन तीरंदाज़ हुआ करती थी पर अब एक बेहतरीन शूटर हैं.  इस संबंध में थेले ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनकी तस्वीर कभी टीवी और अखबारों में आएगी साथ ही उन्होंने यह भी कहा की उनकी सफलता देखकर उनके परिवार वाले बेहद खुश है. 

 

Tags

Advertisement