Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कश्मीर में सुरक्षाबलों की ‘हिट लिस्ट’ में शामिल हैं ये 12 मोस्ट वांटेड आतंकी

कश्मीर में सुरक्षाबलों की ‘हिट लिस्ट’ में शामिल हैं ये 12 मोस्ट वांटेड आतंकी

कश्मीर के मोस्ट वांटेड टेरेरिस्ट अबु दुजाना को सुरक्षाबलों ने मंगलवार सुबह एनकाउंटर में ढेर कर दिया. दुजाना मोस्ट वाटेंड आतंकियों की लिस्ट में शामिल था. सुरक्षाबलों ने उसे A++ की श्रेणी में रखा था जिसपर 15 लाख रूपये का इनाम था.

Advertisement
  • August 1, 2017 3:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
श्रीनगर: कश्मीर के मोस्ट वांटेड टेरेरिस्ट अबु दुजाना को सुरक्षाबलों ने मंगलवार सुबह एनकाउंटर में ढेर कर दिया. दुजाना मोस्ट वाटेंड आतंकियों की लिस्ट में शामिल था. सुरक्षाबलों ने उसे A++ की श्रेणी में रखा था जिसपर 15 लाख रूपये का इनाम था.
 
आपको बता दें कि सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घाटी में आतंकियों को A औप A++ श्रेणियों में रखा है. 30 मई तक सुरक्षाबलों की लिस्ट में 30 ऐसे आतंकियों के नाम थे जो घाटी में सबसे ज्यादा सक्रीय थे. इनमें हिजबुल मुजाहिद्दीन और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी सबसे ज्यादा शामिल थे.
 
पिछले साल मारा गया आतंकी बुरहान वानी भी A++ वाली लिस्ट में शामिल था. दुजाना A++ वाली लिस्ट में दूसरे नंबर का आतंकी था. पहले नंबर पर बशीर लश्करी का नाम है जिसपर अनंतनाग में 6 पुलिसकर्मियों की हत्या करने का आरोप है. 
 
 
सुरक्षाबलों की हिट लिस्ट में 12 आतंकी हैं जिनके नाम हैं. अलताफ डार, जाकिर मूसा, अबु हमास, रियाज नायको, शौकत ताक और वसीम अहमद. इसके अलावा लिस्ट में जुनैद मट्टू का भी नाम था जिसे ए कैटेगिरी में रखा गया था.
 
गौरतलब है कि रविवार को हिजबुल का टॉप कमांडर नाइको आतंकी शादिर अहमद के जनाजे में भी शामिल हुआ था. नाइको ने वहां लोगों से कहा था कि जो लोग पाकिस्तानी झंडे के खिलाफ हैं उनका समर्थन ना करें. 
 

Tags

Advertisement