अव्वल दर्जे का ‘अय्याश’ था लश्कर आतंकी अबु दुजाना, गर्लफ्रेंड से मिलने जाते वक्त हुआ एनकाउंटर

मंगलवार को सुरक्षाबलों के हाथों मारा गया लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर अबु दुजाना अव्वल दर्जे का अय्याश था. बताया जा रहा है कि उसका कई महिलाओं से संबंध था और उनमें से एक से उसने शादी भी की थी

Advertisement
अव्वल दर्जे का ‘अय्याश’ था लश्कर आतंकी अबु दुजाना, गर्लफ्रेंड से मिलने जाते वक्त हुआ एनकाउंटर

Admin

  • August 1, 2017 2:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
श्रीनगर: मंगलवार को सुरक्षाबलों के हाथों मारा गया लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर अबु दुजाना अव्वल दर्जे का अय्याश था. बताया जा रहा है कि उसका कई महिलाओं से संबंध था और उनमें से एक से उसने शादी भी की थी. जब वो मारा गया तब वो किसी महिला से ही मिलने जा रहा था. हालांकि वो उसकी पत्नी ही थी या कोई और इसपर संशय बरकरार है.
 
कश्मीर के डीजीपी एस पी वैद्य के मुताबिक दुजाना शादीशुदा था लेकिन ये साफ नहीं है कि वो उसी से मिलने जा रहा था. उसने एक स्थानीय कश्मीरी युवती से शादी की थी.
 
 
लेफ्टिनेंट जनरल जे संधु के मुताबिक दुजाना आतंकवादी घटनाओं में कम बल्कि अय्याशी में ज्यादा रहता था. कश्मीर के आजीपी मुनीर खान के मुताबिक दुजाना युवतियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं में शामिल था. आईजी खान ने कहा कि ‘ मैं कश्मीर की महिलाओं और युवतियों को कहना चाहता हूं कि वो अब सुरक्षित हैं.’
 

Tags

Advertisement