लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ ने गरीब लड़कियों के कल्याण के लिए नया कदम उठाया है. अब गरीब मां-बाप को अपनी बेटी की शादी में होने वाले खर्चे की फिक्र करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसकी जिम्मेदारी अब योगी सरकार ने ले ली है. योगी सरकार सामूहिक विवाह का खर्च उठाएगी.
राज्य सरकार के खर्चे पर अब सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा. इतना ही नहीं सरकार सभी दुल्हनों के खाते में बीस हजार रुपए भी देगी और साथ ही एक-एक स्मार्टफोन भी दिया जाएगा. इसके अलावा भी बहुत कुछ जैसे कपड़े, बर्तन और अन्य सामान भी दिया जाएगा.
इस सामूहिक विवाह में सांसद, विधायक और राज्य के मशहूर लोगों को भी आमंत्रित किया जाएगा. फिलहाल समाज कल्याण की ओर से इस आयोजन को लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया गया है जिसे सीएम योगी आदित्यनाथ को भेज दिया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक सामूहिक विवाह योजना के पहले चरण में 71400 लड़कियों की शादी कराई जाएगी. जिलाधिकारी को एक विवाह कार्यक्रम समिति का गठन करना होगा. अगर पांच से अधिक विवाह होंगे तो उसे पंचायत, जिला पंचायत, नगर निगम और नगरपालिका परिषद के स्तर पर आयोजित किया जाएगा.
योजना के तहत एसटी-एसटी को 30 फीसदी, पिछड़ा वर्ग को 35, सामान्य वर्ग को 20 और 15 फीसदी लाभ अल्पसंख्यकों को दिया जाएगा. ऐसा नहीं है कि केवल राज्य सरकार ही सामूहिक विवाह का खर्चा उठाएगी. अगर कोई संस्थान इस समारोह में कुछ देना चाहता है तो वह अपनी इच्छानुसार दे सकता है.