Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • खूनी गेम ‘ब्लू व्हेल’ का भारत में पहला शिकार, 14 साल के बच्चे ने पांचवी मंजिल से कूदकर दी जान

खूनी गेम ‘ब्लू व्हेल’ का भारत में पहला शिकार, 14 साल के बच्चे ने पांचवी मंजिल से कूदकर दी जान

एक गेम 14 वर्षीय युवक की मौत का कारण बनी, ये बात सुनकर हैरत में पड़ गए ना लेकिन ये सच है मुंबई में एक युवक ने पांच मंजिला इमारत से कूदकर जान दे दी.

Advertisement
  • August 1, 2017 5:29 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई : एक गेम 14 वर्षीय युवक की मौत का कारण बनी, ये बात सुनकर हैरत में पड़ गए ना लेकिन ये सच है मुंबई में एक युवक ने पांच मंजिला इमारत से कूदकर जान दे दी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, छात्र 9वीं कक्षा में पढ़ता था. शनिवार शाम पांच बजे अंधेरी के शेर-ए-पंजाब क्षेत्र में एम्पायर हाइट्स सोसाइटी की पांचवी मंजिल से कूद गया. छात्र की आत्महत्या के पीछे ‘ब्लू व्हेल’ गेम को मुख्य कारण बताया जा रहा है. 

 

मुंबई पुलिस के डीसीपी के नवीन चंद्र रेडी ने कहा कि हम इस मामले की हर एंगल से जांच कर रहे हैं, हमने मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. मनजीत के दोस्त और परिवार से पूछताछ चल रही है, साथ ही मनजीत के फेसबुक और दोस्तों की जानकारी ली जा रही है. उन्होंने कहा कि हम सभी माता-पिता से कहना चाहते हैं कि ये एक खतरनाक गेम, इस गेम से अपने बच्चों को दूर रखें.
 

बुरी खबर! ‘लिंकिन पार्क’ के लीड सिंगर चेस्टर ने किया सुसाइड 

क्या है ये गेम
ब्लू व्हेल गेम एक ऑनलाइन गेम है जो कि सुसाइड चैलेंज है, ऐसी खबर है कि इस गेम ने विश्वस्तर पर अब तक 250 बच्चों की जान ली है. पुलिस को इस बात की सूचना एक व्यक्ति ने दी जो सोसाइटी के पास खड़ा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है कि क्या सच में इस आत्महत्या का संबंध इस गेम से है.
 
सुसाइड से पहले छात्र ने सोशल मीडिया पर अपनो दोस्तों को इस बारे में बताया था, साथ ही ये भी बताया कि एक अंकल मुझे हटने के लिए भी कह रहे हैं. अगर ये बात सच निकली तो भारत में ब्लू व्हेल से होने वाली ये पहली मौत होगी. 
 
 
कहां से आई ये गेम
 
पुलिस ने बताया कि इस गेम की शुरुआत रूस में हुई थी, बता दें कि इस गेम में 50 दिन अलग-अलग टास्क दिए जाते हैं. बता दें कि टास्क पूरा होने के बाद अपने हाथ पर निशान बनाना होता है जो 50 दिन में पूरा होने के बाद एक व्हेल का आकार बन जाता है और फिर टास्क पूरा होने पर खेलने वाले शख्स को आत्महत्या करनी पड़ती है.
 

बुरी खबर! ‘लिंकिन पार्क’ के लीड सिंगर चेस्टर ने किया सुसाइड 

Tags

Advertisement