नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयामी मिली है. पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला के पास से 14 पिस्टल और 14 मैग्जीन बरामद की गई है. मामले का खुलासा करते हुए दिल्ली पुलिस ने दावा किया कि महिला के पास से बरामद हथियार दिल्ली-एनसीआर में बदमाशों को सप्लाई किया जाना था.
पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मोबई नाम की महिला को दिल्ली के ही शास्त्री पार्क इलाके से गिरफ्तार किया है. स्पेशल सेल पिछले काफी समय से ऐसे हथियारों के सौदागरों को पकड़ने की कोशिश में था.
पुलिस पूछताछ में महिला के बारे में पता चला है कि वो मध्य प्रदेश की रहने वाली है और पिछले 15 सालों से हथियारों की तस्करी के धंधे में संलिप्त थी. स्पेशल सेल के अधिकारियों का कहना है की मोबई पहले भी पुलिस के हत्थे चढ़ी थी लेकिन 2014 में जेल से फरार हो गई थी. मोबई के उपर पहले से भी कुछ मामले दर्ज हैं. मोबई की गिरफ्तारी के बाद पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए जांच में जुट गई है.