अहमदाबाद: शंकर सिंह वाघेला के इस्तीफे के बाद से गुजरात कांग्रेस में कोहराम मचा हुआ है. 6 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं और इसी डर से बाकी बचे हुए विधायकों को कांग्रेस पार्टी बेंगलुरु ले गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और रणनीतिकार अहमद पटेल शायद इस स्थिति को भांप गए थे इसलिए उन्होंने शंकर सिंह वाघेला को अपनी राज्यसभा टिकट ऑफर की थी.
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक इस्तीफे से पहले अहमद पटेल राज्यसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे लेकिन पार्टी ने उनसे चुनाव लड़ने की गुजारिश की. अहमद पटेल ने अपनी सीट शंकर सिंह वाघेला को भी ऑफर की लेकिन वो नहीं माने.
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा की 182 सीटों में से कांग्रेस के 57 विधायक थे लेकिन शंकर सिंह वाघेला का जाने के बाद मची उथल-पुथल और 6 कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस पार्टी ने आनन-फानन में अपने 44 विधायकों को बेंगलुरु शिफ्ट कर दिया.
शनिवार को कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग पहुंचकर बीजेपी पर उनके विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी उनके विधायकों को अपनी तरफ मिलाने के लिए पैसा और पावर का इस्तेमाल कर रही है.