Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जब DND पर पलटा शराब से लदा ट्रक, तो दारूबाजों की लॉटरी लग गई

जब DND पर पलटा शराब से लदा ट्रक, तो दारूबाजों की लॉटरी लग गई

नॉएडा को दिल्ली से जोड़ने वाले डी.एन.डी फ्लाईओवर पर रविवार को शराब की पेटियों से लदा ट्रक पलट गया. इस घटना की जानकारी जैसे ही उस रास्ते से गुजरने वाले लोगों को हुई तो लोग फ्री की दारू पाने के लिए अपना-अपना हाथ आजमाने लगे.

Advertisement
  • July 31, 2017 2:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : नॉएडा को दिल्ली से जोड़ने वाले डी.एन.डी फ्लाईओवर पर रविवार को शराब की पेटियों से लदा ट्रक पलट गया. इस घटना की जानकारी जैसे ही उस रास्ते से गुजरने वाले लोगों को हुई तो लोग फ्री की दारू पाने के लिए अपना-अपना हाथ आजमाने लगे. 
 
शराब की ट्रक पलटने से आने-जाने वालों की तो जैसे लॉटरी ही लग गई. कुछ लोगों को मुफ्त की व्हिस्की के केरेट मिल गए तो कुछ लोग बीयर्स की बोतलें उठाने लगे.
 
दरअसल मामला दोपहर 2 बजे के आस-पास का है. जब डी.एन.डी फ्लाईओवर से गुजरते वक्त शराब से भरे ट्रक के पिछले वाले टायर के फट जाने से ट्रक पलट गया. इसके बाद वहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. जैसे ही इस बात की जानकारी लोगों को लगी, उसके बाद तो जैसे शराब की लूट ही मच गई. 
 
बताया जा रहा है कि ट्रक माल की डिलीवरी करने न्यू अशोक नगर जा रहा था जहां उसे एक वेयरहाउस में माल की डिलीवरी करनी थी.
 
हालांकि, पुलिस ने कुछ देर बाद ही घटनास्थल पर बैरिकेडिंग कर लोगों का आवा-जाही बंद कर दी. पुलिस ने बताया की उन्हें वहां से ट्रक को हटाने में दो क्रेन को बुलाने पड़े और टूटी हुई बोतलों को साफ करवाने में करीब 3 घंटे लग गये.
 

Tags

Advertisement