मुंबई: नरिमन प्वाइंट पर बने मनोरा MLA हॉस्टल में आज बड़ा हादसा टल गया. हॉस्टल के रूम नंबर 112 की छतअचानक भरभरा कर गिर गई. बताया जा रहा है कि यह रूम एनसीपी विधायक सतीष पाटिल को आवंटित था. लेकिन अच्छी बात ये रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के वक्त कमरे में कोई नहीं था.
इस संबंध में सतीष पाटिल ने कहा कि विधानसभा से वापस लौटने के बाद जब वो हॉस्टल के कमरे में पहुंचे तो देखा उनके बेड पर स्लैब एक हिस्सा गिरा हुआ है. उन्होंने कहा कि ये बहुत गंभीर मुद्दा है, वो तो संयोग अच्छा था कि मैं इस घटना के दौरान कमरे में मौजूद नहीं था.
घटना की सूचना मिलने के बाद महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सरकार ने इस घटना के तुरंत बाद एक्शन ले लिया है. इस हॉस्टल में ठहरे सभी विधायकों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा. विधायकों के रहने का खर्च सरकार उठाएगी.
बता दें कि नरिमन प्वाइंट पर विधायकों के रूकने के लिए दो बड़ी-बड़ी बिल्डिंगे बनी हुई हैं. जिसमें 158 विधायक उपस्थित थे. महाराष्ट्र विधानसभा के कुल 289 विधायक जिसमें 288 चुने हुए और एक नॉमिनेटेड विधायक और विधान परिषद के 78 सदस्यों को रूकने के लिए नरिमन प्वाइंट और कोल्बा इलाके में तीन हॉस्टल बने हुए हैं.
20 साल पुरानी बिल्डिंग के मेंटनेंस और रिडेवलपमेंट के लिए महाराष्ट्र सरकार ने पहले ही 700 करोड़ रुपए पास कर चुका है. बिल्डिंग के रिडेवलपमेंट का काम नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड को दिया गया है.