पटना: आरजेडी से अलग होने के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए नीतीश कुमार लालू यादव पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि मैने उन्हें कई बार मामले पर सफाई देने के लिए कहा लेकिन तेजस्वी बोले कि मैं क्या सफाई दूं.
सीएम नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन पहले से तय नहीं था लेकिन आरजेडी ने हम पर पहले ही आरोप लगा दिया. उन्होंने कहा कि लालू यादव के घर पर छापेमारी के बाद ट्वीट किया गया कि बीजेपी को नया दोस्त मुबारक, संदेश साफ था लेकिन बाद में उसे घुमाने की कोशिश की गई.
मैं जन नेता लालू जाति के नेता: नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने कहा कि मैं जन प्रतिनिधि हूं इसलिए जनता की भावनाओं और उनके हित का ख्याल रखता हूं. लालू प्रसाद यादव जनता के नहीं बल्कि एक जाति के नेता हैं.
आलोचना से परेशानी नहीं: नीतीश कुमार
महागठबंधन तोड़ने के बाद चारो तरफ हो रही आलोचना के बारे में नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे आलोचनाओं से कोई परेशानी नहीं है. मुझे बिहार और बिहार की जनता के लिए काम करना है और मैने जो भी कदम उठाया है वो बिहार के हित में उठाया है.
2019 में मोदी ही बनेंगे प्रधानमंत्री: नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये भी कहा कि 2019 में पीएम मोदी ही दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे क्योंकि वो अपराजेय हैं. नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि पीएम मोदी का मुकाबला करने की क्षमता किसी नेता में नहीं है.