मुंबई : महाराष्ट्र बीजेपी विधायक राज पुरोहित नए एक बयान में कहा कि ‘जय श्री राम बोलना न तो पवित्र कुरान के खिलाफ था और न ही इस्लाम के खिलाफ’. उन्होंने इस मुद्दे पर कहा कि लो मैं बोलता हूं “जय श्री अल्लाह”… अब इससे न तो हिन्दू धर्म खतरे में आया और न ही मेरे किसी भाई को बुरा लगा.
ये फतव्व उन मौलवी की दिमामी सोच का नतीजा है, अगर उन्हें फतवा निकलना ही है तो उनके खिलाफ निकालें जो कश्मीर में आतंकवाद फैला रहे हैं.
गौरतलब है महाराष्ट्र में वन्दे मातरम गीत गाने पर जारी विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, कुछ समय पूर्व विधायक राज पुरोहित ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र देवेन्द्र फडणवीस को पत्र लिखकर मांग की थी कि मद्रास हाई कोर्ट के वन्दे मातरम के फैसले को महाराष्ट्र में भी लागू किया जाए.
उन्होंने कहा कि मैं वंदे मातरम को लेकर अपने वकील से बात कर रहा हूं, जो भी नियमपूर्वक होगा मैं वो करूंगा. चुनाव आयोग और विधानसभा अध्यक्ष से न सिर्फ इन विधायकों को सस्पेंड करने की मांग करूंगा बल्कि इनकी पार्टियों की मान्यता रद्द करवाने की भी कोशिश करूंगा.