Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गुजरात में बारिश और बाढ़ का कहर, बनासकांठा में CM रुपानी ने डाला डेरा

गुजरात में बारिश और बाढ़ का कहर, बनासकांठा में CM रुपानी ने डाला डेरा

गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ कहर बरपा रहा है. सबसे ज्यादा असर बनासकांठा जिले में देखने को मिला है. हालात का जायजा लेने के लिए गुजरात सीएम विजय रुपानी तीसरी बार बनासकांठा पहुंचे हैं

Advertisement
  • July 30, 2017 4:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
बनासकांठा: गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. बाढ़ पीड़ितों को जल्दी से जल्दी मदद उपलब्ध कराने के लिए सीएम विजय रुपानी आज से पांच दिन तक बनासकांठा में ही डेरा डाल दिया है. क्योंकि सबसे ज्यादा असर बनासकांठा जिले में देखने को मिला है. हालात का जायजा लेने के लिए गुजरात के सीएम विजय रुपानी तीसरी बार बनासकांठा के बाढ़ ग्रस्त इलाके का भी दौरा किया.
 
सीएम ने बनासकांठा के कंकरेज तालुका, खरिया और थारा इलाके में जाकर वहां बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर हर संभव मदद देने की बात कही. सीएम ने कहा कि वे बाढ़ ग्रस्त इलाकों पर नजर रखने के लिए आज से पांच दिन तक बनासकांठा में ही रहेंगे. 
 
 
सीएम विजय रुपानी ने कहा कि बाढ़ फंसे लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ, आर्मी, हेलिकॉप्टर की सहायता से अब तक 8 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से बाढ़ पीड़ितों को पूरी मदद की जाएगी. बता दें कि राज्य में मूसलाधार बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बन गई थी.
 
जानकारी के अनुसार अब तक गुजरात में बाढ़ की वजह से 70 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि पूरी राज्य में 25 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित जगह पर ले जाया गया है. गुजरात के बनासकांठा जिला के साथ धनेरा, दीसा और थारड कस्बों में बाढ़ से लोगों का बुरा हाल है. 

Tags

Advertisement