Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • नीतीश के सामने हुई ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने वाले मंत्री खुर्शीद की फजीहत

नीतीश के सामने हुई ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने वाले मंत्री खुर्शीद की फजीहत

बिहार सरकार में जेडीयू कोटे से मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद का जय श्री राम का नारा लगाने के बाद मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही.

Advertisement
  • July 30, 2017 12:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना: बिहार सरकार में जेडीयू कोटे से मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद का ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के बाद मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही. सीएम नीतीश कुमार के आवास पर ही आज जेडीयू अल्पसंख्यक प्रोकष्ठ की बैठक रखी गई. बैठक में सीएम नीतीश के सामने ही अल्पसंख्यक नेता मंत्री खुर्शीद पर भड़क उठे.
 
इस दौरान खुर्शीद का जबरदस्त विरोध भी हुआ. जिसके बाद खर्शीद ने कहा कि मैंने किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाया है. हालांकि इसके बाद भी खुर्शीद का विरोध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खुर्शीद ने इस मामले पर मांफी मांग ली है, लेकिन अभी तक अधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं आया है. खुर्शीद से बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने मना कर दिया. 
 
 
बता दें कि खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद विश्वास मत के दौरान खुर्शीद ने विधानसभा में जय श्री राम के नारे लगाकर चर्चा में आये थे. जिसके बाद शनिवार को उन्होंने जेडीयू कोटे से मंत्री पद की शपथ ली. इस दौरान उन्होंने कहा था कि अगर जयश्री राम कहने से बिहार के दस करोड़ जनता का फायदा होता है तो मैं सुबह-शाम जयश्री राम कहूंगा.

Tags

Advertisement