RSS कार्यकर्ता की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार

केरल पुलिस ने एक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ता की हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. शनिवार की रात धारदार हथियार से हत्या कर दी.

Advertisement
RSS कार्यकर्ता की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार

Admin

  • July 30, 2017 8:08 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
त्रिवेंद्रम : केरल पुलिस ने एक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ता की हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. शनिवार की रात धारदार हथियार से हत्या कर दी. बीजेपी ने इस हत्या के विरोध में रविवार को पूरे केरल में बंद आह्वान किया है. 
 
पार्टी कार्यकर्ताओं ने तिरुवनंतपुरम सहित राज्य के सभी बड़े शहरों में सड़कों पर उतरकर शांतिपूर्ण विरोध जताने का फैसला लिया है. बीजेपी के प्रांतीय अध्यक्ष कुमनम राजशेखरन ने आरोप लगाया कि हमले के पीछे माकपा का हाथ है. बहरहाल वाम दल के जिला नेतृत्व ने इस आरोप से इनकार किया है.  
 
पुलिस ने बताया कि हमले में 34 वर्षीय राजेश का बायां हाथ काट दिया गया, उसके शरीर पर धारदार हथियार से 15 वार किए गए. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और अब तक 3 लोगों को हत्या के शक में हिरासत में ले लिया है.
 
 
पुलिस ने इस मामले में 3 की गिरफ्तारी की है. एक आरोपी मानिकुततन को गिरफ्तार किया है, जो कि मृतक का पड़ोसी है. इसके खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले चल रहे हैं.

Tags

Advertisement